Tag Archives: bhagalpur

Noimg

भागलपुर: रिंकू देवी और रंजीत पासवान की पिटाई के मामले में 15 आरोपियों को सजा || GS NEWS

अपराधAMBA0

भागलपुर: सबौर गोराडीह थाना क्षेत्र में 20 मार्च 2017 को हुई घटना में कोर्ट ने रिंकू देवी और रंजीत पासवान की गांव वालों के द्वारा की गई पिटाई और बाल मुड़वा कर तीन गांव में घुमाने के मामले में सभी 15 आरोपियों को सजा सुनाई है। घटना में शामिल सभी 15 आरोपियों को 5 साल से लेकर 7 साल तक की सजा दी गई है। घटना के दिन रिंकू देवी मेला देखकर लौट रही थी और रंजीत पासवान और उसका एक साथी उसके घर पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान रंजीत पासवान रात में रिंकू देवी के घर में ही रुक गया, जिसकी सूचना रिंकू देवी के भतीजे ने पूरे गांव को दे दी। इसके […]

Noimg

नमामि गंगे और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस || GS NEWS

paryavaranआयोजनगंगानवगछियाAMBA0

नवगछिया: नमामि गंगे एवम भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज परियोजना अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में नवगछिया के महादेवपुर घाट में जन जागरूकता अभियान सह घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनों को गंगा नदी की जैव विविधता, इसमें रहने वाले जीव जैसे डॉल्फिन, घड़ियाल, कछुआ, मगरमच्छ, ऊदबिलाव आदि के बारे में बताया गया तथा उनके पर्यावरण में महत्व को भी समझाया गया। जलज परियोजना जिसका थीम “अर्थ गंगा” को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ना है, को विस्तार से बताया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गंगा नदी में कूड़ा कचरा, प्लास्टिक आदि न डालें क्योंकि इससे जलीय जीवों की मृत्यु हो जाती है और […]

Noimg

श्रावणी मेला में कई नई सुविधाओं की हुई शुरुआत || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिबोल बमभागलपुरAMBA0

प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं कांवरिया भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है, जिससे कांवरियों के बीच हर्ष और उल्लास का माहौल है। नई सुविधाओं में नमामि गंगे घाट पर निःशुल्क लॉकर की सुविधा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। कांवरिया स्नान से पूर्व लॉकर में रुपए, पैसा, मोबाइल, एटीएम और अन्य कीमती सामान रखकर निश्चिन्त होकर गंगा में स्नान कर बाबा पर जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर आते हैं और पुनः लॉकर से सामान आदि लेकर आगे बढ़ते हैं। नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे गंगा स्नान शत प्रतिशत सुरक्षित हो गया है। कांवरियों के ठहरने […]

Noimg

11 अगस्त को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में होगा तैराकी प्रतियोगिता || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: हर जिले की तरह अब भागलपुर में भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में बने स्विमिंग पूल में 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन जीवन जागृति सोसाइटी के बैनर तले किया जा रहा है। जीवन जागृति सोसाइटी के संरक्षक, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह प्रतियोगिता 8 साल से 50 साल तक के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मन में पिछले कई वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता कराने का विचार था। तैराकी प्रतियोगिता के सदस्य अमित कुमार ने कहा कि जो भी इस प्रतियोगिता में भाग […]

Noimg

बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालधरना प्रदर्शनभागलपुरAMBA0

भागलपुर: बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अनुबंध पर कार्यरत एएनएम को फेक हाजिरी बनाने का दबाव डाला जा रहा है। प्रदर्शन कर रही एएनएम वर्षा कुमारी ने कहा कि स्थाई और संविदा पर कार्यरत एएनएम में भेदभाव किया जा रहा है। स्थाई कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलती हैं, जबकि संविदा पर कार्यरत कर्मियों को कोई सुविधा नहीं मिलती है। वे मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं। एएनएम कर्मियों का कहना है कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। AMBA

Noimg

बाथ थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव में अज्ञात लोगों द्वारा वृद्ध की हत्या, शव झाड़ी में मिला || GS NEWS

अपराधघटनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर: बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के पिपरा गाँव में अज्ञात लोगों द्वारा एक वृद्ध की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। मृतक दिनेश प्रसाद सिंह, जिन पर दो दिन पूर्व एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था, का शव उनके घर के पास एक झाड़ी में मिला। बच्ची की माँ ने दिनेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद बाथ थाना पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए बच्ची का मेडिकल कराया। दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता की साजिश के तहत हत्या की गई है। उनका कहना है कि गाँव के कुछ लोगों ने उनके पिता पर झूठा […]

गंगा में डुबकी बैरिकेटिंग के अंदर, काहे की जान छे त जहान छे – विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव || GS NEWS

गंगाघटनाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया: बीते रविवार और सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के तीन प्रमुख घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर 18 से 22 साल के युवक थे। इस दुखद घटना के बाद गोपालपुर विधानसभा के विधायक उम्मीदवार और नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने काँवरियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। डब्लू यादव ने कहा, “गंगा में स्नान करते समय बैरिकेटिंग के अंदर ही रहें। पिछले रविवार की रात हुई बड़ी दुर्घटना से सभी को सबक लेना चाहिए। इस घटना में चार परिवारों का चिराग बुझ गया था। गंगा में स्नान करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। बैरिकेटिंग के अंदर ही […]

Noimg

भगत सिंह चौक पर अज्ञात शव पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

घटनापुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के भगत सिंह साईं मंदिर के निकट एक अज्ञात शव मिला है। शव मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने जोगसर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही जोगसर थाना के थाना अध्यक्ष कृष्णानंद कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शव की पहचान के लिए जिले के कई थाना क्षेत्रों में मृतक का फोटो भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया, शव देखने से यह किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, स्थानीय लोग और दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इस व्यक्ति को कभी नहीं देखा था। मौत का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच […]

Noimg

काँवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सेवा कर कमा रहे पुण्य, कुछ लोग बेजुबानों का सहारा लेकर बना रहे धन कमाने का जरिया || GS NEWS

sultanganjअपराधदुखदबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर: सावन महीने में सुल्तानगंज के कच्ची काँवरिया पथ पर जहां कुछ लोग श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं, वहीं कुछ लोग बेजुबानों का सहारा लेकर धन कमाने में लगे हैं। बांका के रहने वाले जाफरान का मामला कुछ ऐसा ही है। जाफरान वैसे तो दूसरे राज्यों में नौकरी करता है, लेकिन हर साल सावन के महीने में वह घर आ जाता है और सांपों को पकड़कर उनके दांत कैंची से काट देता है। इसके बाद वह इन सांपों को लेकर कच्ची काँवरिया पथ पर करतब दिखाता है। इस तरह से जाफरान रोजाना 700 से 800 रुपये कमा लेता है। सांपों का सहारा लेकर कमाने वाले इस युवक को कोई रोकने वाला नहीं है। श्रद्धालुओं की आस्था और […]

Noimg

हत्या मामले में दोषी करार अभियुक्त कैंप जेल में अपने मांगों को लेकर धरना पर || GS NEWS

अपराधधरना प्रदर्शनभागलपुरमुंगेरAMBA0

भागलपुर: मुंगेर जिला के सदर बाजार के रहने वाले शंकर पंडित, जो 2014 से हत्या के मामले में जेल में बंद थे, को 2019 में कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। तब से शंकर पंडित भागलपुर के केंद्रीय कारा में बंद हैं। शंकर पंडित ने अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए 3 जुलाई से केंद्रीय कारा में अनशन शुरू कर दिया था। हालांकि, अनशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में शंकर पंडित का इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर शंकर पंडित की पत्नी कंचन कुमारी ने कहा, “मेरे पति का गोतिया के साथ जमीनी […]