Tag Archives: Bhagalpuri

भागलपुरी लच्छा सेवई की मिठास गूंजी विदेशों तक, महज 7 दिनों में करोड़ों का व्यवसाय ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

मुंबईया, रामपुरी, बांग्लादेशी, मौलाना ताज वाली टोपी की भारी मांग भागलपुर : रमजान के पाक महीने के अंतिम चरण में भागलपुर का बाजार ईद की तैयारी में सराबोर हो गया है। शहर का मशहूर ततारपुर बाजार इस समय खरीदारों से गुलजार है, जहां महज 7 से 10 दिनों में करोड़ों रुपए का व्यवसाय हो रहा है। यहां की भागलपुरी लच्छा सेवई देश ही नहीं, विदेशों तक अपनी मिठास बिखेर रही है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार बाजार में पिछले साल की तुलना में अधिक रौनक है। सेवई के अलावा कुर्ता-पायजामा, इत्र और टोपियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। कुर्तों की कीमत ₹300 से ₹2000 तक है, जबकि विभिन्न प्रकार की टोपियां ₹100 से ₹800 तक बिक रही हैं। सेवई […]