Tag Archives: Bhagalpuri silk ka

Noimg

भागलपुरी सिल्क का अस्तित्व खतरे में ,बुनकर झेल रहे हैं महंगाई की मार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी बिहार के भागलपुर जिले को सिल्क के भी नाम से जाना जाता है यहां की सिल्क ने बिहार को हमेशा से देश विदेशों में गौरवान्वित किया है। जिसके चलते भागलपुर का नाम सिल्क सिटी भी पड़ा लेकिन अब यहां के बुनकर कोरोना के बाद महंगाई की मार झेल रहे हैं। दरअसल यहां सूत की कीमत दोगुनी तीगुनी तक बढ़ी है। जिसके बाद देश के अन्य राज्यों व विदेशों में डिमांड कम हो गई, बीते दो साल कोरोना ने बुनकरों की कमर तोड़ दी थी अब महंगे हो रहे सूत परेशानीयों का सबब बन गया है। सिल्क तसर, सिल्क मलबरी, सिल्क मूंग, लिनन की कीमत दो साल के अंदर ही तीगुनी हो गई। जो तसर धागा दो वर्ष […]