Tag Archives: Bhagwan se

Noimg

भगवान से जुड़ने मे हि हमारा सम्मान – स्वामी विनोदान्द सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हिंदी नव वर्ष के शुभ अवसर पर स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी मे आयोजित हो रहें श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव में 21 विद्वानों द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक संगीतमय परायण किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष दिनेश सरार्फ ने बताया कि पारायण 17 अप्रैल तक किया जाऐगा एवं रात्री 7 बजे से 10 बजे तक प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानन्द सरस्वती एवं अन्य विद्वानो द्वारा संगीतमय रामकथा 16 अप्रैल तक चलेगी । राम कथा के छठे दिन स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ने कहा कि हम भगवान से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना हमारा सम्मान बढ़ता जाएगा । संसार से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना अपमान […]

Noimg

भगवान से परिचय करा दे वही गुरु हैं – स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिक उत्सव के आयोजन पर प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने अपने प्रवचन में कहा की जो मिले हुए भगवान से परिचय करा दे वही गुरु हैं . जो भी हम लोग खाते हैं पहनते हैं उसे भगवान को अर्पित करके ग्रहण करते हैं उसे ही भक्ति कहते हैं . जिस धरा पर विशाल यज्ञ हुआ हो उसे प्रयागराज कहते हैं . जो चरणों में रहेगा वह हरा भरा रहेगा और जो सर पर रहेगा वह हमेशा सुखी रहेगा . बताते चलें कि राम कथा रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 16 अप्रैल […]