November 6, 2022
पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का हुआ व्याख्यान, निकाली गयी झांकी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – बाल भारती नवगछिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का बहुत ही सुंदर व्याख्यान बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा द्वारा किया गया. कालिया नाग ,गोवर्द्धन धारण,पूतना वध आदि की महिमाओं का वर्णन किया गया. बाल व्यास जी ने बताया कि किस तरह भगवान कृष्ण ने अपने जन्म के साथ ही इस धरती से अपनी लीलाओ द्वारा राक्षस का वध किया जाने लगा. माता लक्ष्मी की मनमोहक झांकी और भगवान कृष्ण के गोवर्धन धारण की मनमोहक झांकी का दर्शन धर्मप्रेमी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप जैन,प्रेमसागर यादव,गोपाल केजरीवाल, संजय मावण्डिया, रोहित भीमसरिया,राजकुमार,पवन चिरानियाँ, विकास पोद्दार,महिपाल,मनीष,अभिषेक,विक्रम मुनक,प्रोफेसर विजय, समेत अन्य की भी भागीदारी है. DESK 04