Tag Archives: bhagwat katha

Noimg

भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

तपती व चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चली कलश यात्री महिला व युवतियां नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में मुखिया बेबी देवी के अवासीय परिसर से सुबह साढ़े सात बजे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तपती व चिलचिलाती धूप में ढ़ाई सौ से आधिक महिलाओं ने गंगा जल से भरी कलश को लेकर मौजमा बजरंग बली स्थान , नवटोलिया काली मंदिर व नाग बाबा स्थान होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची.कलश शोभा यात्रा के दौरान राधे राधे , सत्य सनातन धर्म की जय जैसी नारें लग रहे थें. यात्रा के दौरान काली मंदिर परिसर नवटोलिया में जल व शरबतादि की व्यवस्था रही. आयोजक प्रीतम मिश्र ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट से गंगा […]

Noimg

भागवत कथा में शरारती तत्व को मनमानी से रोकने पर मारपीट चलाई गोली || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर गांव में श्री राम कथा महाज्ञान भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके लिए ग्रामीणों के स्तर से महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था मुकम्मल की गई है। रविवार की शाम करीब आधा दर्जन शरारती तत्वों ने पहुंचकर महिला मंडली के बैठने वाले खेमा में प्रवेश करना चाहा तो भागवत कथा के स्वयंसेवकों ने उसे रोकने का काम किया। जिससे आक्रोशित होकर शरारती तत्व के मंडली द्वारा मारपीट पर उतारू हो गया जो नौंक झौक के साथ ही दोनों में मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट होने के बाद शरारती युवक ने वहां से निकल कर रायपुर बजरंग बली चौक पर दहशत फैलाने के लिये गोली चला दी।हालांकि भवानीपुर पुलिस गोली […]

पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का हुआ व्याख्यान, निकाली गयी झांकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बाल भारती नवगछिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का बहुत ही सुंदर व्याख्यान बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा द्वारा किया गया. कालिया नाग ,गोवर्द्धन धारण,पूतना वध आदि की महिमाओं का वर्णन किया गया. बाल व्यास जी ने बताया कि किस तरह भगवान कृष्ण ने अपने जन्म के साथ ही इस धरती से अपनी लीलाओ द्वारा राक्षस का वध किया जाने लगा. माता लक्ष्मी की मनमोहक झांकी और भगवान कृष्ण के गोवर्धन धारण की मनमोहक झांकी का दर्शन धर्मप्रेमी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप जैन,प्रेमसागर यादव,गोपाल केजरीवाल, संजय मावण्डिया, रोहित भीमसरिया,राजकुमार,पवन चिरानियाँ, विकास पोद्दार,महिपाल,मनीष,अभिषेक,विक्रम मुनक,प्रोफेसर विजय, समेत अन्य की भी भागीदारी है. DESK 04

भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला.यज्ञ स्थल से 501 कुमारी कन्या व महिलाओ ने शोभा यात्रा को कथावाचिका उज्जैनवासी बर्षा नागर के नेतृत्व में निकला जो नारायणपुर, मधुरापुर बाजार होते बलहा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.आयोजन समिति सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि कथा दो बजे से शाम छः बजे तक होगा.कथा का समापन बीस अगस्त को होना है. कथा मंच का उद्घाटन पूर्व उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन व बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने फीता काट कर किया.उद्योग मंत्री ने कहा कि अध्यात्म से जुङकर मनुष्य को शांति मिलती है. जन्माष्टी मेला 19 अगस्त से शुरू होगा.जिसमें […]

भागवत कथा को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :_प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाङी मधुरापुर बाजार परिसर से सावन माह को झुलोत्सव पर भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा नंदनगरी की कथावाचिका साध्वी देवी पूजा अंजली शास्त्री के नेतृत्व में निकाला.आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय पोद्दार ने बताया कि कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पूरा बाजार बलहा होते हुए बलहा गंगा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.कथा बुधवार को शाम छः बजे से रात नौ बजे तक होगा. कलश यात्रा में 501 कन्या कुमारी व महिला काफी संख्या में मौजूद थे.कथा सुनने को लेकर मधुरापुर, बलहा, नवटोलिया सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे. DESK 04

भागवत कथा से मानव एक दूसरे के बीच आता हैं सद्भाव, प्रेम और भाईचारा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सनातन भागवत परिवार की ओर से भागवत धाम निर्माण हेतु गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित श्री श्री 1008 कुंडली विष्णु महायज्ञ के मौके पर नवगछिया के खगड़ा बोड़वा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा व्यास रामस्तवन पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज ने कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जिसमें मानव को एक दूसरे के बीच सद्भाव और प्रेम भाईचारे लाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है।भगवान अपने भक्तों के साथ तब रहते हैं,जब अपने बड़े बुजुर्गों का पुत्र इज्जत दे गुरु का सम्मान करें एवं छोटों को आदर दे ऐसे व्यक्तियों में भगवान वास करते हैं। उन्होंने कहा […]