Tag Archives: Bhagwat me

भागवत में बोले स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज : भगवान है भाव के भूखे, जितनी आपकी भावना रहेगी प्रभु आपको उतने दिखेंगे ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने कथा के दौरान कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं आप जितना भाव से उन्हें पूजेंगे वह आपको उतने ही उसी रूप में दिखेंगे इसलिए भगवान का पूजन पूरी श्रद्धा निष्ठा के साथ करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मानव तन एक काफी कठोर परिश्रम के बाद मिला है । अपनी भावना और अपनी सोच यानी आप जैसा देखेंगे जैसा सुनेंगे आप वैसा ही करेंगे इसलिए हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलकर भक्ति भजन के साथ मनुष्य को आगे बढ़ना चाहिए वहीं तीसरे दिन की कथा में स्वामी जी नें […]