Tag Archives: Bhais

भैंस को खेत मे जाने से मना किया तो पिता पुत्र के साथ दबंगों ने की मारपीट, थाना में दिया आवेंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालदीपुर निवासी पशुपति नाथ उर्फ रीति झा पिता स्व ऊचित लाल साह ने शनिवार को बिहपुर थाना में मारपीट करने को लेकर अभियूक्त के विरुद्ध आवेदन देकर कांड दर्ज कराया है। आवेदन में जमालदीपुर निवासी बबलू झा पिता जयंत लाल झा को अभियूक्त बनाते हुए लिखा है कि शनिवार की सुबह बबलू झा की भैंस मेरे खेत मे चली जाती थी। जिसको लेकर मेरे पुत्र छोटू कुमार ने मना किया। जिसके बाद दबंगों ने हम दोनों पिता-पुत्र के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट किया जिसमें वृद्ध पिता का सिर फट गया। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। पीड़ित ने आवेंदन में लिखा है कि […]