Tag Archives: Bhakpa male ki

Noimg

भाकपा माले की “बदलो बिहार न्याय यात्रा” खैरपुर बाजार में आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया भाकपा माले नवगछिया प्रखंड इकाई के बैनर तले “बदलो बिहार न्याय यात्रा” ढोलबज्जा से निकाली गई, जो ढोलबज्जा पंचायत के बाजार और दर्जनों गांवों से होते हुए खैरपुर बाजार पहुँची। यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी प्रमुख मांगें उठाईं, जिनमें शामिल हैं: गरीबों को दो लाख रुपये, 5 डिसमल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी; दलित, गरीब, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा को रोकना; सर्वे पर रोक, जब तक गरीबों के वास, आवास, जोत की भूमि और बटाइदारों के हक की गारंटी नहीं होती; स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता समाप्त करना, बिजली दरों में कमी और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना; बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत व्यवस्था, किसानों को फसल क्षति मुआवजा देना और बाढ़ […]