February 16, 2025
भक्ति में डूबा है नवगछिया का सिमरा गाँव || GS NEWS
नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 101सोमवार 17 की रात्रि होगा भव्य पूजा अर्चना, वर्षों से चल रही है छागर उपहार देने की परंपरा नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 06 स्थित सिमरा गांव में इस समय माँ दक्षिणेश्वरी काली के मंदिर में बहरयात्रा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से चल रहा है। 17 फरवरी 2025, सोमवार की रात को इस पूजा का अंतिम दिन होगा, जब भव्य पूजा अर्चना होगी। यह पूजा सैकड़ों वर्षों से इस गाँव में होती आ रही है, और इस दौरान एक विशेष परंपरा का पालन किया जाता है, जिसे “छागर” उपहार देने की परंपरा कहा जाता है। मंदिर के पंडित कौशलेंद्र नारायण झा के अनुसार, यह पूजा तंत्रोक्त विधि से की जाती है, जो एक पारंपरिक तरीका है। इस पूजा […]