Tag Archives: Bhakton ne

Noimg

भक्तों ने श्रीश्याम बाल मंडल सेवा ट्रस्ट का ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

34 वा स्थापना दिवस धूम – धाम से मनायाकहलगांव ( भागलपुर )। श्री श्याम बाल मंडल सेवा ट्रस्ट, कहलगांव का 34 वा स्थापना दिवस श्याम बिहारी टीबरेवाल के आवास में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीश्याम प्रभु के दरबार को पुष्पगुच्छ व रंगीन चुनरी से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस अवसर पर पुजारी बालकृष्ण पांडे की अगुआई में विधिवत पूजन – अर्चन के पश्चात भक्तों ने बाबा का बड़े ही मनोयोग से कीर्तन किया। यजमान के रूप में श्यामबिहारी टिवड़ेवाल पत्नी वत्सला टिवड़ेवाल ने प्रभु के चरणों में छप्पन भोग चढ़ाए। जब भजनों की फुहार बरसने लगी तो उनकी भक्ति में भक्त खूब झूमे – नाचे – गाए। मौके पर ट्रस्ट के […]