Tag Archives: Bhamarpur

भ्रमरपुर प्राचीन सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पुजा व मेला को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारबैठकभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भ्रमरपुर प्राचीन सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पुजा व मेला को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र को बनाया गया. सचिव नित्यानंद झा,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार झा व विकास झा को बनाया गया है.साथ ही मुखिया प्रतिनिधि प्रसून मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा , सरपंच प्रतिनिधि दिनेशचंद्र झा उर्फ रमन झा, पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह,किशोर कुमार झा,संजय झा,शंभू गोस्वामी, दिलीप कुमार झा,पप्पू झा,नवनीत झा,सौरव कुमार झून्ना,पोलो मंडल, गौतम गोविंद मंडल, प्रभाष चंद्र झा, सुमन झा को पूजा व मेला व्यवस्था निगरानी टीम में शामिल किया गया है. तीन अक्तूबर को विधिवत कलश स्थापना पंडित शशिकांत झा […]

Noimg

भ्रमरपुर मणिद्विप की दुर्गा मैया बहुत जागृत है ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जाने जाते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है।दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। ज्ञात हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू भैरव सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई.में राजा बाबू भैरव सिंह के दोस्त जागीरदार […]

भ्रमरपुर में करंट लगने से युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी रामलखन चौरसिया के 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की करंट लगने से मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार पटवन करने के जाने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया.वहीं परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया.जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.हांलाकि परिजन उसे निजी क्लीनिक भी ले गये.वहीं इस घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया.वहीं सूचना पर दरोगा नवीन कुमार ने मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया भेज दिया।युवक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. DESK 04

भ्रमरपुर में महिला कॉलेज व हाईस्कूल के संस्थापक के प्रतिमा का समारोह पुर्वक हुआ अनावरण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के ललित नारायण बालिका माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज इंटर एवं डिग्री शाखा का संस्थापक सह सचिव अवकाश प्राप्त आरक्षी अधीक्षक के पुण्य तिथि पर सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर ठकुड़बारी के समीप सड़क किनारे उनके प्रतिमा का मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रभात विश्व विधालय के सेवानिवृत्त कुलपति डा.उग्रमोहन झा के द्वारा अनावरण कर पुष्प अर्पित कर समारोह पुर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्रा के स्वागत गान से शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.प्रभात रंजन ठाकुर एवं संचालन प्रो.सत्यनारायण झा के द्वारा किया गया। संबोधन में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव डा.शंभू दयाल खेतान एवं सीनेट सदस्य डा.मृत्यूंजय सिंह गंगा ने स्वागताध्यक्ष के रूप में उदगार व्यक्त […]

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर है 350 वर्ष पुराना || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बीरबन्ना ड्योढ़ी के क्षत्रिय परिवार ने मंदिर की स्थापना बिहपुर – नवगछिया अनुमंडल बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर 350 वर्ष पुराना है .इसे सिद्धपीठ मणिद्वीप के नाम से जाना जाता है.मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष डां हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने बताया कि जिस तरह भगवान श्रीराम का निवास स्थान साकेत है .श्री कृष्ण का गोलोक और भगवान शंकर का कैलाश है उसी प्रकार दुर्गा मैया का निवास स्थान मणिद्वीप में है .कहां जाता है कि भ्रमरपर दुर्गा मंदिर में मां अपने सहगामिनियों के साथ निरंतर निवास करती हैं . इसलिए भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर साक्षात मणिद्वीप है .यहां महाशय ड्योढ़ी चंपानगर से प्रतिमा बनानेवाले कारोबार चार पीढ़ियां से प्रतिमा बना रहे हैं.यहां पंडित शशिकांत झा मां दुर्गा की […]

भ्रमरपुर हर्ष फायरिंग मामले में एक युवक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में छापेमारी कर पंचायत चुनाव जितने के बाद खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग करने मामले के एक युवक शिवा झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.हर्ष फायरिंग मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया था.ज्ञात हो की भ्रमरपुर में एक प्रत्याशी के चुनाव जितने पर खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग किया गया था.हर्ष फायरिंग के वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था.बैकग्राउंड में मांझी द माउंटेनमैन फिल्म के अभिनेता द्वारा बोला गया डायलॉग था।जबतक तोड़ेंगे नही तबतक छोडेंगे नही. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया जा रहा हैं. DESK 04