Tag Archives: Bhamarpur me

Noimg

भ्रमरपुर में भी निकली शिव बारात || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में से शिव पार्वती पार्वती की झांकी के साथ विशाल बारात शोभायात्रा निकाली गई. शिवरात्रि व्यवस्था समिति के सदस्य मनोहर झा ने कहा कि यह शोभायात्रा भ्रमरपुर, जयरामपुर, वीरबन्ना, चकरामी होते हुए फिर भ्रमरपुर पहुंची. रात में भोले बाबा का श्रृंगार पूजा एवं विवाह पूजन किया गया. आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि लगभग 200 वर्षों से यह प्रथा चलती आ रही है. बारात में भ्रमरपुर के ग्रामीण के अलावा आसपास के गांव के भी लोग भी शामिल होते हैं. इस अवसर पर राकेश झा, नवनीत झा, कार्तिक मिश्र, सन्नी झा, विशाल कुमार, आशीष झा, सुधांशु, कनैह्या, संजीव, छोटू सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे. DESK 04

भ्रमरपुर में किसान को बदमाशों ने मकई पटवन करने से रोका ,मांगी रंगदारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी किसान भूगोल सिंह (51वर्ष ) से बदमाशों द्वारा मकई पटवन करने के एवज में पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेकर भूगोल सिंह ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने का गुहार लगाया है.वहीं आवेदन में बताया है की 13 फरवरी को समय तीन बजे शाम में नगरपारा मौजा स्थित खेत में मकई पटवन कर रहे थे। एकाएक भ्रमरपुर निवासी बदमाश गुलटन कुमार बंदूक लेकर चार अज्ञात अपराधकर्मी को लेकर आ गया और गुलटन ने कहा पांच लाख रंगदारी दो तब मकई पटवन करना. जब मैं रुपया देने से इनकार किया तो मुझे और मजदूर को गाली गलौज कर भगा दिया.उसके बाद शाम छह […]

भ्रमरपुर में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव के मध्य टोला में अरविंद झा के आवास परिसर में रविवार से सात  दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, मुख्य अतिथि ति.मा.भा.वि.वि के पूर्व छात्र कल्याण समिति के अध्यक्ष  मणिनाथ चौधरी ,विशिष्ट अतिथि महंत नवल किशोर दास एवं शशिकांत झा ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक जी कर रहे थे.कथा वाचक गिरिशानंद ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव कल्याण का भागी होता है इस दौरान बड़ी संख्या में भ्रमरपुर,चकरामी,सतियारा समेत अन्य गॉव के श्रद्धालू ने कथा का श्रवण किया.मौके पर मिहिर मोहन मिश्र,मनोहर झा,समेत अन्य ग्रामीण एवं युवाओ […]

नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक // GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के एल एन बी जे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में रविवार को शासी निकाय की बैठक प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह जिलापरिषद के पुर्व अध्यक्ष शंभू नाथ खेतान व महाविद्यालय के अध्यक्ष डा.मृत्युंजय कुमार झा के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी की मौजूदगी में कॉलेज की विभिन्न समस्या एवं मुद्दा समेत पठन-पाठन को लेकर चर्चा की . गई.साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी क्रमशः मो. रहमान,सतीश चंद्र झा,अमरेंद्र शर्मा एवं मनोज ठाकुर की कोराना काल में असमायिक निधन पर उनके परिजनों को शासी निकाय के कमिटी के द्वारा तदर्थ वेतन के साथ साथ अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया.मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि बसंत […]

महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित की गई || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर:एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई।मुख्य अतिथि जिलापरिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह,सेवानिवृत्त पुर्व कुलपति उग्रमोहन झा,पुर्व जिप अध्यक्ष सह शासी निकाय के सचिव शंभू नाथ खेतान,जिलापार्षद गौरव राय, भारतेन्दु मिश्रा,मृत्युंजय झा ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर उद्घघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान से प्रारंभ किया गया। मौके पर जिलापरिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने संबोधन में बताया की पुर्व में जिला पार्षद उषा मिश्रा की मंग पर सुबे के मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लिए गए निर्णय पर महाविद्यालय परिसर के पास जिलापरिषद की जमीन को लिज के […]

भ्रमरपुर में जमीन विवाद में जमकर चली लाठियां, चार घायल GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर नौगछीया के बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर में जमीन विवाद में जमकर लाठी चल गई . जिस कारण दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. वही घायलों में मौसम कुमारी, अक्षय कुमार एवं ब्रजेश चौरसिया व संतोष चौरसिया शामिल हैं.इस मारपीट के बाबत प्रथम पक्ष की ओर से अमलेश चौरसिया व ब्रजेश चौरसिया ने थाने में आवेदन दिया हैं। जिसमें उसने कारे साह, बबलू साह , सजन साह, पूनम देवी,किरण देवी, अनीता देवी, आंचल कुमारी,अक्षय कुमार,व अनमोल साह को नामजद आरोपी बनाया हैं . वही दूसरे पक्ष की ओर से किरण देवी ने अमलेश कुमार चौरसिया, ब्रजेश चौरसिया, प्रेम चौरसिया, बाल्मीकि चौरसिया, चंदर चौरसिया, संतोष कुमार चौरसिया, झून्ना चौरसिया, लखन चौरसिया, पवन चौरसिया, आजाद चौरसिया, अमित […]

भ्रमरपुर में ब्राह्मण समाज ने जीतन राम मांझी का फूंका पुतला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को ब्राह्मण समाज के द्वारा पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मॉझी पुतला दहन किया। जीतन राम मांझी ने सनातन संस्कृतिक पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। इस दौरान युवाओं ने जीतन राम मांझी मुर्दाबाद का गगनभेदी नारा लगाया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष मनोहर झा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा भगवान राम, सत्यनारायण प्रभु और ब्राह्मणों पर जो अमर्यादित टिप्पणी किया है कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास गवाह है कि शुरू से ही ब्राह्मण समाज ने सभी जातियों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। हर जाति को अपने अपने कार्य के […]