Tag Archives: bhanwarganj thana

बबरगंज थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, पीड़ित परिवार दो थानों के बीच फंसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में होली मनाने के लिए पिरपैंती गए रामजन्म सिंह के घर से लगभग ₹300,000 नगद और 5 लाख के जेवरात चुरा लिए गए। यह घटना तब सामने आई जब रामजन्म सिंह रविवार शाम अपने गांव से वापस लौटे और देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।घर के भीतर जाकर उन्होंने पाया कि सभी कीमती सामान, जिसमें जेवरात शामिल थे, गायब हैं। इसके बाद रामजन्म सिंह ने तत्काल डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें थाने जाकर आवेदन देने को कहा। जब उन्होंने बबरगंज थाना अध्यक्ष से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि उनका घर बाईपास थाना क्षेत्र में है। वहीं, बाईपास थाना ने यह कहते हुए मामले को ठुकरा […]