Tag Archives: Bharat ko

Noimg

भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारत विकास परिषद की भागलपुर शाखा सत्यम शाखा द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता में बाल भारती, पोस्ट औफिस रोड , नवगछिया के बच्चों ने प्रिंसिपल मुरारी लाल पंसारी के सानिध्य में उत्साह पूर्वक भाग लिया और दोनों ही ग्रुप ( सीनियर एवं जूनियर) में द्वीतीय स्थान प्राप्त कर बाल भारती व नवगछिया का नाम रौशन किया. सीनियर ग्रुप में मुरारी कुमार व मयंक कुमार तथा जूनियर ग्रूप में मयंक माधव व अवंतिका कुमारी थे. विद्यालय के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रूंगटा, डॉ बी एळ चौधरी, सचिव जगदीश मावंडिया, अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दीनेश सर्राफ तथा सचिव विनोद केजरीवाल नें विजेता बच्चों […]