Tag Archives: Bharatiya kamyunist party

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन संपन्न ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रवि बने इस्माइलपुर शाखा के मंत्री नवगछिया – इस्माइलपुर के सामुदायिक भवन में कामरेड अनिल यादव की अध्यक्षता में पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया. सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया फिर पार्टी के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने झंडा गीत गाया. इस अवसर पर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और दिवंगत साथियों के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया. उद्घाटन भाषण कामरेड बोधनारायण मंडल ने दिया जबकि कामरेड पटवारी यादव, मनोज कुमार ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया. इसके बाद शाखा मंत्री का चुनाव किया गया, जिसमें रवि कुमार को शाखा मंत्री, अनिल यादव को सहायक शाखा सचिव सर्व सम्मति से चुना गया. मौके पर कामरेड सच्चिदानंद मंडल, पंकज भगत, नागेश्वर मंडल, महेंद्र […]