Tag Archives: Bhari matra me

Noimg

भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हो रही थी शहर में अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री व होम डिलीवरी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री खुलेआम हो रही है वही शराब होम डिलीवरी तक किया जा रहा है, इस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाई, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खरीद बिक्री और होम डिलीवरी शहर के कई क्षेत्रों में किया जा रहा है सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जोक्सर तिलकामांझी कोतवाली सीआईटी 2,4 ने इसको लेकर कई जगहों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान घोष पार्क लेन जोकसर और आदमपुर के बीच एक ऑटो रिक्शा से शराब बरामद किया गया वही एक लड़के को भागते. हुए पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा उसके पास […]

Noimg

भारी मात्रा में कछुवा के मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पच्चास से अधिक कछुवे की हुई थी हत्या, जिसकी कीमत लाखों में भागलपुर,के वन विभाग के द्वारा प्रतिबंधित कछुए का मांस कहलगांव स्टेशन से बरामद किया गया है। वन विभाग को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कछुए का मांस की तस्करी होने वाली है। जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा आरपीएफ कहलगांव को इसकी सूचना दी गई थी। वही कल देर रात वन विभाग की टीम और आरपीएफ की मदद से 25 किलो से ज्यादा कछुए का मांस बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक कछुओं की हत्या कर उनका मास पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले जाया जा रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कछुए के मांस से […]

भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद, पूर्व सरपंच समेत दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर एसटीएफ व गोपालपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर से पूर्व सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी के घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया तथा मौके पर से मिल्की ढोलबज्जा के मनोज कुमार भारती व उसके छोटे पुत्र भोलू को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि मनोज कुमार भारती पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने लगा था जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा है. इस क्रम में मनोज के घायल हो जाने की बात भी कही जा रही है. गोपालपुर पीएचसी में उसका इलाज कराया गया है. जानकारी मिली है कि अवैध हथियार के कारोबार में पूर्व सरपंच […]

Noimg

भारी मात्रा में किया गया चार थाना का शराब विनष्टीकरण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, सुलतानगंज थाना परिसर में उत्पाद विभाग के द्वारा चार थाना का भारी मात्रा में शराब विनष्टीकरण किया गया| इस दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि चार थाना के भारी मात्रा में शराब विनष्टीकरण किया गया| जिसमें शाहकुण्ड थाना के 74 देशी लीटर शराब, सुलतानगंज थाना के 1310 लीटर विदेशी, 123 लीटर देशी शराब, अकबरनगर थाना के 85 लीटर विदेशी 18 लीटर देशी शराब, सजौर थाना के 20 लीटर देशी शराब को जेसीबी द्वारा विनष्टीकरण किया गया| इस दौरान अंचल इस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, अंचल के आरओ रवि कुमार,सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन, शाहकुण्ड थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, अकबरनगर के एसआई संतोष कुमार वर्मा, सजौर थाना के पीटीसी सुशिल प्रकाश राअ, सहित इत्यादि पुलिस कर्मी […]

भारी मात्रा में गोली हथियार का जखीरा बरामद, हैंड ग्रेनेड भी मिला ,दो गिरफ्तार|| GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सबौर के बड़ी धनकर के प्रॉपर्टी डीलर इनामुल हक की हत्या के सिलसिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार रात 2:00 बजे बारहपुरा में छापेमारी कर हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है ।जो हथियार तस्कर की गिरफ्तारी की गई उसमे पकड़े गए अपराधियों में बरहपुर के मोहम्मद हमत ताज और मो फहत ताज शामिल हैं , दोनों सहोदर भाई हैं और मोहम्मद ताज कासिम के बेटे हैं। एसएसपी बाबूराम की गुप्त सूचना के आधार पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार और उसकी टीम ने देर रात छापेमारी की। गिरफ्तार तस्कर भाइयों के पास 58 अलग-अलग हथियारों की गोलियां ,11 मास्केट ,एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। दोनों ने अपने घर में हथियार और […]

नवगछिया : भारी मात्रा में परवत्ता थाना में हुआ शराब का विनष्टीकरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना में मंगलवार को थाना क्षेत्र में पकड़ाए गए विदेशी शराब और देशी शराब के साथ स्प्रिट का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना क्षेत्र में परवत्ता थाना पुलिस के दो कांड 5400 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है, खरीक थाना के दो कांड, 10719 लीटर का स्प्रिट का विनष्टीकरण, रंगरा थाना के. दो कांड जिसमें 31 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. परवत्ता थाना में परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, उत्पाद पदाधिकारी धनश्री वाला, उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार के मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया है. DESK 04