Tag Archives: Bhavya Nishan shobhayatra

शहर में निकाला गया भव्य इंद्रधनुष श्री श्याम निशान शोभा यात्रा || GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

मेहंदी उत्सव, महाप्रसाद, भजन संध्या व छप्पन भोग का होगा आयोजन रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर भागलपुर,केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ द्वारा शहर में आज भव्य इंद्रधनुष श्री निशान शोभा यात्रा निकाला गया। निशांत शोभा यात्रा में महिलाएं पुरुष बूढ़े बच्चे सभी नए-नए परिधान में अपने हाथों में निशान शोभायात्रा लेकर जब निकले तो पूरा शहर केसरियामय हो गया और श्री श्याम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया, सभी श्रद्धालु अबीर गुलाल की होली खेलना शुरू कर दिए, वहीं श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला सभी भक्ति धुनों पर खूब थीरकते दिखे । पूरा शहर श्री श्याम के फागुन के होली के रंगों में शराबोर हो गए। वहीं कल श्री श्याम महोत्सव 2025″ का भव्य आयोजन किया […]