March 25, 2025
भवानीपुर घुसकी टोला स्कूल में अनियमितता, दो शिक्षिकाएं चला रही पूरा स्कूल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : नगरह पंचायत के भवानीपुर घुसकी टोला स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और अनियमितता उजागर हुई है। स्कूल में कुल सात शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन जांच के दौरान केवल दो शिक्षिकाएं पूनम कुमारी और पिंकी देवी उर्फ प्रियंका ही उपस्थित पाई गईं। पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने जब स्कूल का निरीक्षण किया, तो कई खामियां सामने आईं। स्कूल में 210 बच्चों का नामांकन दर्ज है, जबकि प्रतिदिन 100 से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाती है। हालांकि, जांच के दौरान सभी कक्षाओं में मिलाकर केवल 36 बच्चे ही मौजूद थे। स्कूल की प्रिंसिपल पिंकी देवी ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के लिए एक डब्बा चावल और एक डब्बा दाल मंगाई गई थी, जिससे करीब 100 […]