Tag Archives: Bhawanipur ke

Noimg

भवानीपुर के भरखौरा धार में डुबने से चरवाहा की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के कोसी नदी के उपधारा भरखौरा धार में मंगलवार को भैंस चराने गए चरवाहा भवानीपुर निवासी गोपाल मंडल के 25 वर्षिय पुत्र धीरज कुमार का डुबने से मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव को ढुंढने का प्रयास किया और नारायणपुर आपदा पदाधिकारी एवं भवानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे घंटो मशक्कत बाद दोपहर बाद शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही पिता गोपाल मंडल,मॉ किरण देवी, भाई पिंटु,ब्रजेश,मुकेश,अमर बहन प्रिती समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। […]

रंगरा : भवानीपुर पंचायत के वार्ड 02 से किरण देवी नें दिया नामांकन,किया जीत का दावा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 से सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद हेतु किरण देवी पति मंटू चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। मौके पर उनोहनें बताया कि वार्ड 2 में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव में उतरी हैं , सरकारी योजना जैसे राशन कार्ड, इंदिरा आवास योजना में भ्रस्टाचार व्याप्त हैं । वहीं चुनाव जीतनें के बाद वो सड़क निर्माण, नाला निर्माण , शौचालय निर्माण इत्यादि कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करेंगीं । वहीं मौके पर कई अन्य उपस्थित थे । गली नाली युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से जीत सुनिश्चित होने का उन्होंने दावा किया। वहीं प्रत्याशी शिखा कुमारी ने कहा कि इंदिरा आवास, शौचालय […]

भवानीपुर के बाद मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग में दो जगहों पर पानी का हो रहा रिसाव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

-ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओ ने कटाव स्थल का लिया जायजा। जल संसाधन एवं एनएचएआई को बचाव कार्य का दिया निर्देश।  रंगरा:-रंगरा के भवानीपुर के समीप एन एच 31 में हो रहे कटाव के बाद अब शुक्रवार को मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच में दो जगहों पर  रिसाव शुरू हो गया है। रिसाव को देखते ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने नवगछीया एसडीओ अखिलेश कुमार को दी । सूचना मिलते ही एसडीओ ने हो रहे रिसाव का जायजा लिया और तुरंत उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं एनएचएआई को बचाव कार्य का  निर्देश दिया। एसडीओ के निर्देश के बाद विभाग द्वारा रिसाव को रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रिसाव को रोकने के लिए उसपर मिट्टी […]

भवानीपुर के पूर्व फौजी अजय यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी वशिष्ट यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव में हुए पूर्व अजय यादव हत्याकांड मामले में रंगरा पुलिस ने मुख्य आरोपी भवानीपुर निवासी वशिष्ट यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. रंगरा के थाना अध्यक्ष मेहताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि वशिष्ट यादव को भवानीपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि भवानीपुर गांव के राजमार्ग स्थित पूर्व फौजी अजय यादव के अर्ध निर्मित ढाबे पर ही उसकी हत्या इसी वर्ष 8 अप्रैल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में बुग्गी यादव, मिथिलेश यादव उर्फ मिथिला, धनंजय यादव की गिरफ्तारी कर ली है. मालूम हो कि मामले में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड गोपी सरदार उर्फ गोपाल यादव […]