January 29, 2021
भवानीपुर के किसान की मधेपुरा के रतवारा ओपीक्षेत्र में ह’त्या ||GS NEWS
नारायणपुरDESK 04नारायणपुर – मधेपुरा जिला के रतवारा ओपीक्षेत्र केभवानीपुर बासा वार्ड नंबर 13 निवासी 62 वर्षीय किसान सिकंदर सिंह मंडल की धारदार हथियार से गुरुवार की रात्रि निर्मम हत्या कर दी गई, सिकंदर मूल रूप से नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव का वासी है. सिकंदर अपने भाई नागेश्वर मंडल के साथ वहीं रहकर खेती करता था. खेती के साथ उसने वहां घर भी बनाया था जहाँ परिवार के साथ रहता था. घटना के बाबत मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक सिकंदर सिंह अठगामा टोला निवासी किसी जान पहचान आदमी के साथ गुरुवार को उदाकिशुनगंज जमीन रजिस्ट्री में गया था. जिसके बाद देर संध्या फोन करने के बाद पता चला कि वह अठगाम टोला के पास आ गया. अठगाम से घर […]