Tag Archives: bhawanipur me

Noimg

भवानीपुर में लगाया गया ऋण मुक्ति शिविर ||GS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा में प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर में बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से लगाया गया ऋण मुक्ति शिविर, जानकारी देते हुए ऋण रिकवरी के वरीय प्रबंधक पूर्व अलंकार ने बताया कि वैसे ग्राहक जिनका लोन खाता एन.पी.ए. हो गया है उन ग्राहकों के लिए एक भारी छूट के साथ OTS के माध्यम से एक मुस्त राशि जमा करके ऋण से मुक्त हो सकते हैं! जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ इंडिया में तीन सौ खाता धारक है, जसमे एक करोड़ 37 लाख रुपए का एन.पी.ए है. शिविर के द्वारा 12 लखा रुपए का रिकवरी किया गया. मौके पर प्रबंधक उत्तम कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक भवानीपुर गोपाल कृष्ण, वरीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, गौतम कुमार बैंक मित्र भवानीपुर शाखा मौजूद थे. […]

Noimg

भवानीपुर में अक्षत एवं आमंत्रण पत्र का हो रहा हर घर वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : आयोध्या से आए पूजित अक्षत को हर घर तक पहुँचाने के लिए सभी स्वयंसेवक पूरे जोश के साथ तैयारी में लगे हुए हैं। यह महाअभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा और लक्ष्य है कि एक भी घर नहीं छूटे। यह योजना हर हाल में पूरा किया जायेगा। सभी स्वयंसेवक इस कार्य में पुरे समर्पण के भाव से लगे हुए हैं। भूपेंद्र पोद्दार ने कहा कि मुझे विश्वास है जिस प्रकार निधि समर्पण कार्यक्रम में सबों के घर गया था उससे भी अतिउत्साह के साथ मैं पुनः आपके घर आ रहा हूँ।हमें मालूम है आप भी हमसबों का बरसों से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इस कार्य में सभी स्वयंसेवक अपने समूह टोली के साथ आपके द्वार […]

Noimg

भवानीपुर में एसडीएम ने किया जनसंवाद बोले ग्रामीणों के दिए सुझाव पर होगा अमल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रममें कहा कि जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा दिए गए हर समस्या एवं सुझाव का गंभीरता से निदान के साथ अमल किया जाएगा।जो कि जनसंवाद का उद्देश्य ही जन कल्याणकारी योजना को बताना एवं सुधार की आवश्यकता है तो सुझाव लेकर उसका निराकरण करना है। सुझाव को विभाग स्तर पर भेजा जाएगा। और जिला स्तर पर समीक्षा कर निराकरण किया जाएगा। प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव ने संबोधन में बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं को बारिकी से बताया साथ ही कहा की पदाधिकारी द्वारा एक-एक शिकायत और एक-एक विभाग को बारीकी से शिकायत हो या सुझाव उसको दुर […]

भवानीपुर में काजल का हुआ सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- 66वीं बीपीएससी परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल करने वाली भवानीपुर की बेटी काजल कुमारी का शुक्रवार को अपने घर जाने के क्रम में भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी का स्वागत किया गया। इस दौरान पायल, रानी, रूही, प्रियांशु, सोनाक्षी, रितिका, आराध्या, रौनक, रोनित आदि छात्रों ने काजल की आरती उतार कर पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य विश्वास झा एवं ज्ञान दीप विद्यालय के निदेशक पंकज झा ने संयुक्त रूप से काजल को सम्मानित करते हुए मोमेंटो, डायरी एवं कलम भेंट किया। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक संदीप कुमार, ऋषभ कुमार झा, शिक्षिका मेघा शर्मा, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, आइडियल विद्या मंदिर के निर्देशक प्रमोद […]

भवानीपुर में आपसी विवाद में वृद्ध का सिर फोड़ा, पति-पत्नी सहित तीन जख्मी, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में गुरुवार को दो पक्षों के आपसी विवाद में खूब लाठी-डंडे बरसे। इस मारपीट में एक पक्ष के वयोवृद्ध 76 वर्षीय पुरुषोत्तम चौधरी सहित पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुरुषोत्तम चौधरी के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया है, जिससे उनका सिर फट गया। जबकि महिला संगीता कुमारी और उनके पति अमरदीप कुमार के हाथ-पाँव और शरीर के अन्य हिस्सों पर जख्म हैं। सूचना पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी का ईलाज किया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी पुरुषोत्तम चौधरी को बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच मेडिकल अस्पताल भागलपुर भेज रेफर कर दिया गया। […]

भवानीपुर में महिला के साथ पड़ोसियों नें किया मारपीट ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की संगीता चौधरी पति अमरदीप चौधरी नें मारपीट कर घायल करनें का आरोप अपनें पड़ोसी किरण देवी पति मंटू चौधरी , मंटू चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी, प्रतिभा कुमारी एवं तिलक चौधरी पिता मंटू चौधरी पर मारपीट कर घायल करनें का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में आवेदन दिया है दिया आवेदन में संगीता कुमारी ने बताया कि मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई किया। तिलक कुमार अपने हाथ में बांस की लाठी से बाएं हाथ में प्रहार किया जिससे हाथों में खरोच आ गया है । मारपीट के क्रम में ही मेरे गले से सोने का चैन भी खींच लिया और कान का बाली […]