Tag Archives: bhawanipur me

भवानीपुर में काजल का हुआ सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- 66वीं बीपीएससी परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल करने वाली भवानीपुर की बेटी काजल कुमारी का शुक्रवार को अपने घर जाने के क्रम में भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी का स्वागत किया गया। इस दौरान पायल, रानी, रूही, प्रियांशु, सोनाक्षी, रितिका, आराध्या, रौनक, रोनित आदि छात्रों ने काजल की आरती उतार कर पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य विश्वास झा एवं ज्ञान दीप विद्यालय के निदेशक पंकज झा ने संयुक्त रूप से काजल को सम्मानित करते हुए मोमेंटो, डायरी एवं कलम भेंट किया। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक संदीप कुमार, ऋषभ कुमार झा, शिक्षिका मेघा शर्मा, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, आइडियल विद्या मंदिर के निर्देशक प्रमोद […]

भवानीपुर में आपसी विवाद में वृद्ध का सिर फोड़ा, पति-पत्नी सहित तीन जख्मी, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में गुरुवार को दो पक्षों के आपसी विवाद में खूब लाठी-डंडे बरसे। इस मारपीट में एक पक्ष के वयोवृद्ध 76 वर्षीय पुरुषोत्तम चौधरी सहित पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुरुषोत्तम चौधरी के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया है, जिससे उनका सिर फट गया। जबकि महिला संगीता कुमारी और उनके पति अमरदीप कुमार के हाथ-पाँव और शरीर के अन्य हिस्सों पर जख्म हैं। सूचना पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी का ईलाज किया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी पुरुषोत्तम चौधरी को बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच मेडिकल अस्पताल भागलपुर भेज रेफर कर दिया गया। […]

भवानीपुर में महिला के साथ पड़ोसियों नें किया मारपीट ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की संगीता चौधरी पति अमरदीप चौधरी नें मारपीट कर घायल करनें का आरोप अपनें पड़ोसी किरण देवी पति मंटू चौधरी , मंटू चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी, प्रतिभा कुमारी एवं तिलक चौधरी पिता मंटू चौधरी पर मारपीट कर घायल करनें का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में आवेदन दिया है दिया आवेदन में संगीता कुमारी ने बताया कि मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई किया। तिलक कुमार अपने हाथ में बांस की लाठी से बाएं हाथ में प्रहार किया जिससे हाथों में खरोच आ गया है । मारपीट के क्रम में ही मेरे गले से सोने का चैन भी खींच लिया और कान का बाली […]

नारायणपुर : भवानीपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दे दी जान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पैतालीस वर्षीय धनंजय सिंह के द्वारा घर के एक कमरे में शनिवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार के देर रात्रि का है। जिसकी जानकारी धनंजय के परिवारवालों को रविवार की सुबह मिला। मिली जानकारी के अनुसार धनंजय सिंह देवघर में एक दुकान में रहकर मजदूरी का काम किया करता था। शारीरिक रूप से अक्ष्म होने पर वह पांच अक्टूबर को अपने घर भवानीपुर गाँव आया। धनंजय का दो पुत्र अपनी माता के साथ ननिहाल में रह रहा है जिसे घटना के बारे।में सूचना दिया गया है। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार […]

नारायणपुर : भवानीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर फूस का घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

भवानीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर जला हुआ घर। नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर गॉव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार को दोपहर बाद ऑधी व बारिश के दौरान कुंती देवी का फूस का घर समेत घर में रखा चौकी, बिछावन, राशन, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य समान जलकर राख हो गया। आग कुंती देवी के घर से टुन्नी मंडल के घर में लग गया जिससे टुन्नी का घर आंशिक जला। ग्रामीण बिजय प्रताप आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी नारायणपुर सीओ व भवानीपुर थानाध्यक्ष को दुरभाष से जानकारी देकर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की इधर घर समेत घर का समान जलकर राख होने के बाद पीड़ीत परिवार कुन्ती देवी, […]

नारायणपुर : भवानीपुर में जीविका ने जैविक खाद एवं दवा दुकान का किया शुभारंभ ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में कौशल जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत जैविक दवा व खाद दुकान का शुभारंभ किया गया जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, कृषि प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम, प्रदान के संतोष कुमार,गौतम गोविंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अतिथियों ने बताया की दुकान शिव गुरु जैविक दवा नाम से भवानीपुर गांव में खोला गया है. इस दुकान से किसानों के लिए वीजा अमृत,जीवाअमृत,संजीवक धन, जीवामृत,लहसुन दवा,मट्ठा अस्त्र, नीमासत्र,गोमूत्र,ब्रह्मास्त्र,अग्नि अस्त्र उचित दामों पर किसानों के लिए उपलब्ध होगा. इस दवा से मिट्टी का उर्वरा शक्ति बढ़ाने का कार्य तथा रोग प्रबंधन कीट प्रबंधन हेतु किसान उपयोग कर सकते हैं. मौके पर रामदेव […]