Tag Archives: bhawanipur me

नारायणपुर : भवानीपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दे दी जान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पैतालीस वर्षीय धनंजय सिंह के द्वारा घर के एक कमरे में शनिवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार के देर रात्रि का है। जिसकी जानकारी धनंजय के परिवारवालों को रविवार की सुबह मिला। मिली जानकारी के अनुसार धनंजय सिंह देवघर में एक दुकान में रहकर मजदूरी का काम किया करता था। शारीरिक रूप से अक्ष्म होने पर वह पांच अक्टूबर को अपने घर भवानीपुर गाँव आया। धनंजय का दो पुत्र अपनी माता के साथ ननिहाल में रह रहा है जिसे घटना के बारे।में सूचना दिया गया है। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार […]

नारायणपुर : भवानीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर फूस का घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

भवानीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर जला हुआ घर। नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर गॉव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार को दोपहर बाद ऑधी व बारिश के दौरान कुंती देवी का फूस का घर समेत घर में रखा चौकी, बिछावन, राशन, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य समान जलकर राख हो गया। आग कुंती देवी के घर से टुन्नी मंडल के घर में लग गया जिससे टुन्नी का घर आंशिक जला। ग्रामीण बिजय प्रताप आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी नारायणपुर सीओ व भवानीपुर थानाध्यक्ष को दुरभाष से जानकारी देकर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की इधर घर समेत घर का समान जलकर राख होने के बाद पीड़ीत परिवार कुन्ती देवी, […]

नारायणपुर : भवानीपुर में जीविका ने जैविक खाद एवं दवा दुकान का किया शुभारंभ ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में कौशल जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत जैविक दवा व खाद दुकान का शुभारंभ किया गया जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, कृषि प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम, प्रदान के संतोष कुमार,गौतम गोविंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अतिथियों ने बताया की दुकान शिव गुरु जैविक दवा नाम से भवानीपुर गांव में खोला गया है. इस दुकान से किसानों के लिए वीजा अमृत,जीवाअमृत,संजीवक धन, जीवामृत,लहसुन दवा,मट्ठा अस्त्र, नीमासत्र,गोमूत्र,ब्रह्मास्त्र,अग्नि अस्त्र उचित दामों पर किसानों के लिए उपलब्ध होगा. इस दवा से मिट्टी का उर्वरा शक्ति बढ़ाने का कार्य तथा रोग प्रबंधन कीट प्रबंधन हेतु किसान उपयोग कर सकते हैं. मौके पर रामदेव […]