Tag Archives: Bhawanipur police ne

Noimg

भवानीपुर पुलिस ने स्काॅर्पियो लूट कांड में एक व आईटी मामले में एक न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर आईटी एक्ट मामले में सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि एक सप्ताह पहले अवधेश पोद्दार ने थाना में तीन लाख 99 हजार रूपया बैंक खाता से उड़ाने का मामला दर्ज कराया है.उसी मामले में गिरफ्तारी हुई है. वहीं नारायणपुर चकरामी गांव से अमित कुमार मंडल का फर्जी पुलिस बनकर अज्ञात पांच बदमाशों ने स्कार्पियों लूटा उसी मामले में भवानीपुर पुलिस ने स्कार्पियों विक्रेता भागलपुर लोदीपुर जगतपुर निवासी मो. साहिन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. पीड़ित अमित मंडल ने बताया कि मो. साहिन से स्काॅर्पियो खरीदा था.पहले साहिन के […]

भवानीपुर पुलिस ने फरार महिला को बरामद किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभारतDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नवटोलिया गाँव से फरार महिला रौशनी देवी को भवानीपुर पुलिस के एसआई संजय कुमार मंडल ने गुप्त सूचना पर छत्तीसगढ से बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया महिला के पति संतोष कुमार मिश्रा ने 29 अगस्त को भवानीपुर थाना में फरार होने की लिखित शिकायत दर्ज कराया था. महिला के पति ने बताया कि पत्नी 23 अगस्त को घर से निकली थी.काफी खोजबीन के बाद 29 अगस्त को लिखित शिकायत दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को महिला का 164 का बयान दर्ज कराने नवगछिया व्यवहार न्यायालय भेजा गया है. DESK 04

भवानीपुर पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर पहाङपुर से बरामद किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर गांव से गुप्त सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि चोरी का शक पर पहाङपुर गांव के प्रसादी शर्मा दरवाजे पर से बरामद किया. जिसका सत्यापन किया जाएगा होने पर विस्तृत जानकारी दिया जाएगा.ग्रामीण सूत्रों में चर्चा है कि खगङिया से भागलपुर के बीच बङी घटना हुआ है जो बङी ट्रक से चार पांच टैक्कर को चालक के मिलीभगत से लूट कर बेचा गया है.ग्रामीण के बीच चर्चा है कि जो ट्रैक्टर प्रसादी शर्मा के घर पर बरामद हुआ है उनके  जो पैंकात में  साढु है उनसे  से खरीदने की बात कह रहा था. पुलिस को और कुछ लोग ने बताया कि टैक्कर का टायर व […]