Tag Archives: Bhawanipur thana kshetr ke

Noimg

भवानीपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कॉलेज चौक से बाईक चोरी | |GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कॉलेज चौक से एक हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस बाईक संख्या बी आर10 ए सी 5359 चोरी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ीत रंगरा थाना क्षेत्र के सहौड़ा निवासी मिथिलेश पासवान ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।कार्यवाई की जाएगी।।आवेदन में पीड़ीत ने बताया है की जे पी कॉलेज नारायणपुर फार्म भरने के लिए आए हुए थे।कॉलेज कैंपस में सड़क निर्माण के कार्य को लेकर गेट के बाहर बाईक लगाकर कॉलेज फार्म भरने चले गए थे आने के बाद मोटरसाइकिल गायब था। DESK 04 B