Tag Archives: bhirkhurd panchayat me

Noimg

भीरर्खुद पंचायत में डब्लूपीयू केंद्र का उद्घाटन, प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया ने किया फिता काटकर उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड के भीरर्खुद पंचायत में लोहिया मिशन के तहत डब्लूपीयू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) केंद्र का उद्घाटन बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया ने फिता काटकर किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि इस केंद्र के संचालन से पंचायत में सूखा और गीला कचरा उठाकर उसे प्रोसेस किया जाएगा, जिससे रासायनिक खाद का उत्पादन होगा। मुखिया ने यह भी बताया कि डब्लूपीयू केंद्र के बनने से किसानों को खाद खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उर्वरक मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, लोहिया स्वच्छता मिशन के कर्मचारी और अधिकारी, सफाईकर्मी भी मौजूद थे। इस पहल से भीरर्खुद पंचायत में स्वच्छता की दिशा […]

Noimg

भीरर्खुद पंचायत में हाई स्कूल निर्माण शुरू, ठेकेदार की मनमानी होने पर दलदली जमीन पर बिना छड का किया ढलाई, ऐसे में भवन निर्माण होने पर किसी भी समय हो सकता है बड़ा दुर्घटना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के भीरर्खुद पंचायत में बिहार सरकार के द्वारा एक हाई स्कूल का निर्माण होने पर ठेकेदार द्वारा अपने मनमानी करते हुए भवन निर्माण स्थल पर दलदली होने पर जमीन पर की ढलाई| ग्रामीणों ने बताया हाई स्कूल का निर्माण ठेकेदार बबलू कुमार के द्वारा किया जा रहा है| जो जमीन में दलदली होने पर ही ढलाई कर भवन निर्माण किया जा रहा है| जो दो मंजिल भवन बनने पर गिर जाएगा| इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारी एंव विधायक को भी सुचना देने पर भी ठेकेदार अपने मनमानी करते हुए भवन निर्माण किया जा रहा है| ऐसे में भवन निर्माण होता है तो कभी भी स्कूल के बच्चे की मौत होने की बात कही| इस दौरान तमाम ग्रामीणों ग्रामीण […]

भीरर्खूद पंचायत के वार्ड 8 मे घटिया नाला का निर्माण // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के भीरर्खूद पंचायत के वार्ड 8 मे नाला निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पुर्ण कार्य नहीं होने पर गांव के सरपंच उदित नारायण मंडल ने बताया वार्ड 8 मे गुणवत्ता पुर्ण नाला का निर्माण कार्य नहीं हो रहा मुखिया चंदन कुमार द्वारा नाला का घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे।नाला के निर्माण मे बालु का उपयोग नहीं किया है ।मिट्टी का उपयोग करते हुए. इसकी शिकायत दुरभाष से पंचायती विभाग के ओभरसियर को सूचना दे दि गई हैं।लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर धल्ले से घटिया नाला का निर्माण किये जा रहे हैं।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद थे। DESK 04 B