October 28, 2022
सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS
नवगछियाभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babulसुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर भयानक जाम लगा रहा. जाम का कारण बरारी और हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की आवाजाही है. गुरुवार को सुबह से ही सेतु, सेतु पथ और सेतु पथ का ब्रांच रोड जाम की जद में था. वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. बड़ी संख्या में वाहन चालक और यात्री सात – सात घंटे जाम में फंसे रहे. जाम को देखते हुए दोपहर बाद से ही नवगछिया से भागलपुर की ओर वाहन चालक नहीं जा रहे थे. दूर दराज के कई वाहन यात्रियों को जाह्नवी चौक पर ही छोड़ कर लौट गए. जिसके बाद पैदल ही पुल पार कर भागलपुर पहुंचे तो दूसरी […]