August 11, 2024
भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मिथिलांचल से पहुंचे भक्त ||GS NEWS
sultanganjगंगाबिहारबोल बमभागलपुरसावनDESK 04 Bभागलपुर: सावन का महीना न केवल भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास होता है, बल्कि मिथिलांचल के लोगों के लिए भी अत्यंत प्रिय है, क्योंकि मिथिलांचल को भगवान भोलेनाथ का ससुराल माना जाता है। हर साल सावन के महीने में मिथिलांचल से बड़ी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जहां वे विशेष विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गंगा जल भरते हैं और फिर कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इस वर्ष भी मिथिलांचल से लगभग 500 शिव भक्तों की एक टोली सुल्तानगंज पहुंची है। यह भक्तों की टोली अपने धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ अन्य कांवरियों की सेवा करते हुए देवघर तक की यात्रा करती है। मिथिलांचल के भक्तों […]