October 17, 2022
भोली-भाली जनता से ठगों ने लाखों रुपए लेकर हुए चपत, ठग कह रहा था पैसे डबल करने की बात || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, अगर आप भी बिना परिचित के लोगों से पैसे की लेनदेन कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि आपके आस पास ही ठग घूम रहा है, ताजा मामला गोराडीह प्रखंड का है। भागलपुर के गोराडीह थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के पीथना और सरैया गांव की कुछ महिलाएं भागलपुर के सिविल कोर्ट गेट के पास कई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करते दिखे, तभी पता चला कि पैसा ठग गांव के तकरीबन 20 लोगों से 21 हजार रुपये करके ठगकर गायब हो गए, लोगों का कहना है पैसा ठग अपना नाम दीपक शर्मा भागलपुर का रहने वाला बता रहा था ना तो उस व्यक्ति का लोगों के पास मोबाइल नंबर था ना ही उसके कार्यालय का कोई […]