January 14, 2024
नारायणपुर : भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनारायणपुर के भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ओपीध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता व राजस्व कर्मचारी अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गयी. अमित कुमार ने बताया कि तीन मामला प्राप्त हुआ. रायपुर गांव से नापीवाद का मामला निष्पादित किया गया. साक्ष्य के अभाव में दो अन्य मामले की सुनवाई अगले तिथि को होगी. DESK 04 B