Tag Archives: Bhumi vivad ke

Noimg

नारायणपुर: रैयती भूमि विवाद के मामले निष्पादित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व व प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सीओ ने बताया कि छह में से तीन मामलों का ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया.तीन अन्य मामलों की सुनवाई साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि को होगी. मामले में भवानीपुर गांव से बंदोबस्ती पर्चा में बटवारे और नगरपारा व बलाहा गांव से रैयती भूमि से संबंधित विवाद सुलझाये गये.मौके पर आरओ भरत कुमार झा , रविशंकर, अमित व धीरज समेत अन्य मौजूद थे. DESK 04

Noimg

भूमि विवाद के निपटारे में तेजी लाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में बैठक में शामिल हुए सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर नवगछिया भूमि विवाद मामले के निपटारे में तेजी लाने के उद्देश्य से नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्षों, थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों और सभी अंचलाधिकारियों और राजस्व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूदगी देखी गयी. एसडीओ ने बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी थानों और अंचलों में पांच ऐसे भूमि विवाद के मामले का चयन करें, जो संवेदनशील हो जिसमें भविष्य में बड़ी घटना हो जाने की संभवना हो. ऐसे मामलों की सुनवाई अनुमंडल कार्यालय में की जायेगी और निपटारे का प्रयास किया जायेगा. हर अंचलों […]

भूमि विवाद के निबटारे को लेकर किया गया बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में भूमि विवाद निबटारे को लेकर बैठक अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कुल 17 मामले आये थे, जिसमें 12 मामले का समझौते के आधार पर निबटारा कर दिया गया. तीन मामले को सुनवाई के लिए अगला डेट दिया गया. इस्माइलपुर में पर्चाधारी की जमीन में यात्री शेड का निर्माण कर दिया गया हैं. यात्री शेड के लिए एनओसी देने वाले सीओ से जवाब तलब किया गया है. कैसे आप पर्चाधारी की जमीन पर यात्री शेड निर्माण के लिए अनुमति दी. शनिवार को सभी थाने में सुने गये मामले की समीक्षा की […]