Tag Archives: Bhumi vivad se

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि कुल आठ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामले ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. निष्पादित मामले में भ्रमरपुर गांव से रैयती भूमि पर एक पक्ष द्वारा घर बनाने पर द्वितीय पक्ष को आपत्ति था. प्रथम पक्ष के पास संबंधित भूमि का पर्याप्त दस्तावेज होने के कारण मामला उनके पक्ष में निष्पादित हुआ जबकि द्वितीय पक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. मौजमा गांव से रैयती भूमि पर बंटवारा संबंधी दो मामले आये. दोनों मामलों में आपसी सहमति से बंटवारा करने का सुझाव दिया गया. शेष पांच मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने […]

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को सप्ताहिक भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें पांच मामले में सीओ विशाल अग्रवाल ने सुनवाई की. उन्होंने बताया कि बलाहा गांव से भूमि सीमांकन व आपसी पारिवारिक बंटबारा संबंधी विवाद, रायपुर से अतिक्रमणवाद संबंधी विवाद , मधुरापुर से रैयती भूमि पर फसल को लेकर विवाद, मौजमाबाद से आपसी संपति बंटवारा संबंधित विवाद मामले में सुनवाई की गयी. रैयतों से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करने का अपील किया गया. उन्होंने शांति प्रक्रिया के अधीन ही कार्य करने का आग्रह किया .मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा , एसआई जोखन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे. DESK 04 B

Noimg

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में शनिवार को ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह के नेतृत्व व प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ ने बताया कि चार मामलों में एक आन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. नवटोलिया गांव से बंटवारा संबंधी मामले में सक्षम न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया. बलाहा भवानीपुर व अन्य गांवों से आये मामलों की सुनवाई साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि को होगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, धीरज कुमार, एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04 B

भूमि विवाद से जुड़े मामला का किया निष्पादन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने विभिन्न अंचलों के आए हुए भूमि विवाद का निपटारा किया। जिसमें दोनों पक्ष के बात को सुना । भूमि से संबंधित समस्या का निदान किया। वहीं एसडीओ ने बताया कि वैसे तो प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद निपटारा के तहत थाने परिसर में थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी की संयुक्त रूप से बैठक कर मामले को सुना जाता है। वहाँ भी जटिल से जटिल मामला सुलह नहीं हो पाता है । जिसका निष्पादन हम और एसडीपीओ मिलकर करते हैं। उसी कड़ी में सोमवार को बिहपुर में बन रहे पुल भू अर्जन की समस्या से समस्या से अवगत हुए । साथ उसके निदान के लिए वहां के लोगों से और पदाधिकारियों से बातचीत किए। […]