May 30, 2024
भीषण गर्मी के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों हो रहे बेहोश ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर : प्रखंड में भीषण गर्मी के दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे है.बुधवार को मध्य विद्यालय आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मध्य विद्यालय चौहद्दी मेंवर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया.प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया से पैदल घर लौट रहे छात्र पसीने से नहा लिया था. मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में सीनियर बच्चे विद्यालय में परेशान हो रहे थे. छोटे नामांकित बच्चे खासे परेशान दिखे. विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]