August 12, 2022
भूटान बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों के कलाई पर जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर की महीला सदस्यों ने बांधी राखी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर /निभाष मोदी भागलपुर की महिलाएं खुद के हाथों से तैयार की है राखी भागलपुर, भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन पर बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधा करती है परंतु फौजी भाई बॉर्डर पर तैनात हैं उसको लेकर भागलपुर जीवन जागृति सोसायटी एक पहल की । यहां की महिलाएं भूटान बॉर्डर पर जाकर कुछ फौजी भाइयों को राखी बांधी है। जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा लगातार पांच वर्षो से बोर्डर पर तैनात सैनिकों को राखी बांधा गया है। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि अपने घर में रक्षा बन्धन के त्योहार को देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के पास पूरी टीम को जाने में परेशानी तो होती है लेकिन देश के रक्षा में. […]