Tag Archives: Bhutbangla me

Noimg

भूतबंगला में मरीजों का होता है इलाज, रोगियों को बना रहता है मौत का डर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जब स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार तो कैसे हो मरीजों का इलाज, डॉक्टर और रोगियों की जगह रहते हैं सांप और बिच्छू अगर आप भागलपुर स्मार्ट सिटी के हबीबपुर के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आ रहे हैं तो बिल्कुल भी ऐसी भूल भी ना करें क्योंकि वहां के डॉक्टर भी डरे सहमे रहते हैं और इलाज कराने गए मरीज भी क्योंकि वह भवन इस कदर जर्जर स्थिति में है कि वह एक जीता जागता भूत बंगला बन गया है, जहां सांप बिच्छू के अलावे पूरा भवन जंगल में तब्दील हो चुका है, पूरे भवन में मकड़ियों का जाला और दिमक लगा हुआ है, छत की स्थिति ऐसी है कि कभी भी ऊपर का छत जमीन पर […]