Tag Archives: bideshi paryatak rashta bhetke

अलग तरह की नंबर प्लेट को देखकर ग्रामीणों ने रोका, निकला विदेशी पर्यटक जो भटक गए थे रास्ता ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 1010

भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बुधवार को एक विदेशी गाड़ी देख ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई। गाड़ी की नंबर प्लेट पर “BO YA 485” लिखा हुआ था, जो न तो भारत के किसी राज्य का था और न ही नेपाल का। जब ग्रामीणों ने गाड़ी को रोका और गाड़ी में बैठे लोगों से बात करने की कोशिश की, तो वे किसी भी भाषा को समझ नहीं पा रहे थे। बाद में पता चला कि यह विदेशी पर्यटक थे, जो गूगल मैप्स की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग NH 31 के रास्ते खगड़िया होते हुए पटना जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटक गए थे। इन दोनों पर्यटकों ने लगभग 25,000 किलोमीटर की ड्राइविंग के […]