Tag Archives: Bihar Bhagalpur ajab gajab

Noimg

मछली पकड़ने गए थे, उठा लाए घड़ियाल, विभागीय हस्तक्षेप के बाद छोड़ा ||GS NEWS

अजब - गजबबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुरः भागलपुर और खगड़िया जिले की सीमा पर स्थित भारतखंड दुधैला गांव के पास सोमवार को गंगा के उपाधारा में मछुआरे के जाल में मछली की बजाय एक घड़ियाल फंस गया। मछुआरे ने घड़ियाल को बाहर निकाल लिया और गांव में इसकी खबर फैलते ही सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंच गए। घड़ियाल मिलने की सूचना मिलते ही विभाग ने हस्तक्षेप किया और पक्षी विशेषज्ञ ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि यह गंगा का वाहन घड़ियाल है। इसके बाद, विभागीय कार्रवाई से घड़ियाल को सुरक्षित रूप से वापस जल में छोड़ दिया गया। DESK 101