February 12, 2025
माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम में लगा कुंभ के जैसे मेला ||GS NEWS
आयोजनकोसीगंगाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 101हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने लगाई डुबकी माघी पूर्णिमा के दिन लगा कुंभ के जैसे मेला, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान भागलपुर: सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने डुबकी लगाई। यह दिन खास रूप से धार्मिक महत्व रखता है, और बिहार, झारखंड सहित कई अन्य राज्यों से शिव भक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचे। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को गंगा जल अर्पित किया और जीवन में सुख-शांति की कामना की। अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के […]