Tag Archives: Bihar Bhagalpur angika Ramcharitmanas

Noimg

अंगकी साहित्यकार कुमारी रूपा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपनी पुस्तक’ अंगिका रामचरित मानस ‘ भेंट की ||GS NEWS

बिहारभागलपुरमिथिलांचलसमाहरणालयहिंदी साहित्यDESK 1010

@ अंगिका भाषा के बारे में तथा अपने साहित्यिक अनुभव से उन्हें अवगत भी कराया। यह मुलाकात तकरीबन 45 मिनट तक चली। कुमारी रूपा बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की गोरई जानकीपुर गांव की रहने वाली हैं। हालांकि अब बच्चों के साथ नोएडा में रहती हैं। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। ‘ अंगिका रामचरित मानस ‘ पुस्तक से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंची अंग की मिट्टी की सुप्रसिद्ध साहित्यकार कुमारी रूपा नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिली। उन्हें ‘अंगिका रामचरित मानस, नारायणम व एक मुट्ठी शब्द’ की एक – एक प्रति भेंट की व अंगिका भाषा के बारे में तथा अपने साहित्यिक अनुभव से उन्हें अवगत कराया। यह मुलाकात तकरीबन 45 […]