Tag Archives: Bihar Bhagalpur angika samiti

Noimg

राष्ट्रीय अंगिका समन्वय समिति का महाधरना || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

अंगवासी अंगिका की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे @ प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को भागलपुर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपेंगे प्रदीप विद्रोही भागलपुर। अंगिका के मान – सम्मान और अधिकार के लिए राष्ट्रीय अंगिका समन्वय समिति के द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन सैंडिस कम्पाउण्ड की मुख्य सड़क के किनारे महाधरना दिया गया। धरना में शामिल दर्जनों लोगों ने बेबाकी से अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे तामझाम के साथ अंग की धरती पर कदम रख रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और उनसे अंगवासियों का सवाल है कि उनकी भाषा के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है ? अंग क्षेत्र को मिथिला क्षेत्र क्यों बताया […]