January 21, 2025
कहलगांव: ऑटो लूटकांड में पुलिस को मिला सुराग || GS NEWS
बिहारभागलपुरलूटDESK 101दो बदमाश सीसीटीवी में कैद, प्राथमिकी हुई दर्ज प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)। थाना क्षेत्र के हरचंदपुर और बरैनी गांव के बीच भोलवा बांध के पास सोमवार को एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने चालक से ऑटो, 700 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित चालक संजय कुमार सिंह, निवासी नवगछिया, ने कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऑटो चालक संजय नवगछिया, विहपुर का निवासी है। कहलगांव में वह भाड़े के मकान में रहता है और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है।पुलिस को दिए आवेदन में आटो चालक संजय ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जहाज घाट स्थित फेरी घाट पर दो […]