January 22, 2025
बच्ची के पेट से निकला डेढ़ किलो बाल का गुच्छा: डॉक्टर बोले- 7 साल से खा रही थी, पेट ब्लॉक था || GS NEWS
अजब - गजबघटनाभागलपुरस्वास्थ्यDESK 101मुजफ्फरपुर के साहेबगंज क्षेत्र की 9 वर्षीय बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने डेढ़ किलो बालों का गुच्छा निकालकर उसकी जान बचाई। यह मामला SKMCH (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में सामने आया। बच्ची पिछले 7 साल से बाल खा रही थी, जिससे उसका पेट ब्लॉक हो गया था। डॉक्टरों ने कहा- यह मनोरोग हैपेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नामक एक मनोरोग है। इस बीमारी में मरीज बाल खाने की आदत विकसित कर लेता है। लगातार बाल खाने के कारण उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया था, जिससे खाना पच नहीं रहा था। बच्ची को भूख नहीं लग रही थी, उल्टियां हो रही थींपिछले 15 दिनों से बच्ची खाना […]