February 5, 2025
बचपन के दोस्त ने मारी गोली, मौत || GS NEWS
घटनादुखदबिहारभागलपुरDESK 101घटना के बाद छोटे भाई को अस्पताल ले जाते समय आरोपी ने की मारपीट भागलपुर के ईशिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कमलचक में गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास की मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था और बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ागांव सहित अन्य सब्जी मंडियों में सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की शाम नीतीश अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था। बातचीत के दौरान अचानक विवेक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर नीचे खाना बना रही मां सुनीता देवी और चाचा उमाशंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार अपने दो-तीन साथियों के साथ भाग रहा था। […]