February 6, 2025
बसंत पंचमी महोत्सव पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन || GS NEWS
आयोजनबिहारभागलपुरDESK 101आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में हुआ आयोजन नवगछिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन 03 से 07 फ़रवरी तक किया जा रहा है। इस शृंखला में बुधवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पोस्ट मास्टर जेनरल भागलपुर मनोज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कलाकार मनोज बच्चन एवं वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में पद्मश्री श्याम शर्मा की कलाकृतियों के साथ-साथ रजत घोष के म्यूराल, अंकित रंजन के फोटोग्राफ, पी बी मिश्रा, मनोज कुमार, स्वाती, नरेंद्र नेचर समेत पूरे राज्यभर से कूल 31 कलाकारों की […]