Tag Archives: Bihar Bhagalpur chori

Noimg

कहलगांव में चार बेख़ौफ़ अपराधियों ने चालक को || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरलूटDESK 1010

बंधक बनाकर ऑटो लूटा, पुलिस जांच में जुटी प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)। बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक आटो चालक को बंधक बनाकर उसके आटो को ही लूटकर फरार हो गए।कहलगांव थाना क्षेत्र के सिया पंचायत स्थित हरचंदपुर आम बगीचा के पास सोमवार शाम 5:30 बजे यह वारदात हुई। चार हथियारबंद बदमाशों ने एक सीएनजी ऑटो चालक को बंधक बनाकर उसका ऑटो (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR 10 PC 0291) और मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कहलगाव एसडीपीओ शिवानंद सिंह और कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। आटो चालक से भी पूछताछ जारी हैं। घटना का विवरण :राज घाट रोड, वार्ड नंबर […]