February 3, 2025
भ्रमरपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31 में चोरी होने का मामला || GS NEWS
अपराधघटनाभागलपुरDESK 101नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31 में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.सेविका सपना कुमारी ने बताया कि निर्धारित समय पर जब केंद्र खोलने सोमवार को पहुंची तो देखा कि ताला काटकर अज्ञात चोर ने एक गैस सिलिंडर, चूल्हा करीब पैंतीस किलो चावल गायब कर दिया है .रजिस्टर वगैरह बिखरा पड़ा हुआ था. मामले की लिखित सूचना सीडीपीओ नारायणपुर व भवानीपुर थाना को दी गयी है. DESK 101