January 25, 2025
ऑनलाइन गेम में हारा पैसा, खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 5 घंटे में किया बरामद || GS NEWS
अजब - गजबअपराधघटनाबिहारभागलपुरDESK 101भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो गांव में एक युवक ने ऑनलाइन गेम में 48 हजार रुपये हारने के बाद खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। युवक ने अपने दोस्त से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला था, लेकिन हारने के बाद कर्ज चुकाने के दबाव में उसने खुद को अगवा करने का नाटक किया और फिरौती की मांग कर डाली। युवक ने अपने दोस्त के मोबाइल से ही परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। युवक की मां ने इस घटना की प्राथमिकी सबौर थाना में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में […]