Tag Archives: Bihar Bhagalpur gramin Bank

Noimg

ग्रामीण बैंक के लोनी को भेजा गया जेल ||GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। बैंकों से कर्ज लेकर ना चुकाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोनी जिनपर नीलाम पत्र वाद दायर है और वारंट निर्गत हो चुका है, उन्हें सावधान होने की जरूरत है। ऐसे ऋणियों पर प्रशासन और सरकार बिल्कुल सख्त है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की मिल्की (बिहपुर) शाखा से ऋणी श्यामचंद्र कुमार पिता देवचंद्र कुमार को बिहपुर थाना द्वारा गिरफ्तार कर नीलाम पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां राशि ना चुकाने पर उसे जेल भेज दिया गया। विदित हो की जिलास्तरीय बैठक में सभी थानाध्यक्षों को नीलाम पत्र वादों के वारंटो को तीव्र गति से कार्यान्वयन करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है। ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों के अनुसार नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में सोनवर्षा, राघोपुर, नारायणपुर, […]