February 10, 2025
ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर रेलवे परिसर में उतरे कर्मी ||GS NEWS
बिहारभागलपुररेलवेDESK 101भागलपुर : रेलवे परिसर में ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत दर्जनों पदाधिकारी और कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें थीं कि मालगाड़ियों और अन्य ट्रेनों के संचालन के दौरान समान उतारने और चढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा, कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि उनका भत्ते के रूप में उचित भुगतान मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वे बड़े स्तर पर समूह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, क्योंकि उन्हें काम करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। DESK 101