February 3, 2025
ज्ञान वाटिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई जा रही हैं सरस्वती पूजा, गुरुकुल जैसा दिख रहा माहौल || GS NEWS
छठ पूजानवगछियाभागलपुरDESK 101नवगछिया अनुमंडल के सिंधिया मकन्दपुर गांव स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माता सरस्वती की प्रतिमा भव्य पंडाल में स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित जी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई। विद्यालय परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत दिखा, जहां सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता शारदा भवानी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुछ बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न हुआ, जिसमें उन्हें खल्ली छुआकर शिक्षा का पहला कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। सभी विद्यार्थियों ने एक साथ आरती गाकर और सरस्वती स्तोत्र का वाचन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। “वरदे वीणा वादिनी” गीत से बच्चों ने वातावरण को संगीतमय कर दिया। विद्यालय के […]