January 22, 2025
कहलगांव में सास के श्राद्ध में आए दामाद की हत्या, शव मक्के के खेत में मिला || GS NEWS
घटनादुखदनिधनभागलपुरDESK 101भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर गांव के समीप मक्के के खेत से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव के गले में दाग के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी छोटे लाल राजपूत के रूप में हुई है। घटना को लेकर छोटे लाल के पुत्र ने बताया कि वे लोग अपनी नानी के श्राद्ध में भाग लेने के लिए कहलगांव आए थे। इस दौरान नानी के घर में किसी बात को लेकर छोटे लाल का विवाद हो गया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्या किसने और क्यों की, […]